बिजनौर, जून 11 -- बिजनौर। बिजनौर के चांदपुर नगर व जलीलपुर क्षेत्र के जूनियर व कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप का समापन किया गया। कार्यक्रम में छात्र -छात्राआंे को सम्मानित किया गया। नगर व क्षेत्र के जूनियर व कंपोजिट करीब 69 विद्यालय में सरकार के आदेश पर 21 मई से 10 जून तक समर कैंप आयोजित हुआ। समर कैंप के दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता एवं लोक कलाओं, नृत्य एवं नैतिक शिक्षा संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। मंगलवार को तहसील क्षेत्र के गांव इस्माईलपुर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में समापन के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ जलीलपुर गजेन्द्र सिंह व प्रधानाध्यापिका अजीमा जमाल ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सतपाल, राजकुमार, जैद ,शमीमा, कनिष्क, हिमांशु लाम्बा,...