लोहरदगा, सितम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, लोहरदगा की नगर कार्यकारिणी और कालेज टीम का गठन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। संगठन मंत्री देवी सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए परिषद के उद्देश्य और छात्र हितों में संगठन की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि विद्यार्थी परिषद का नारा है - ज्ञान, शील और एकता, परिषद की विशेषता। इस भाव को लेकर चलें। समर्पित होकर शिक्षा ग्रहण, शिक्षा और विद्यार्थी हित में कार्य करें। वहीं जिला संयोजक आदित्य साहू ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठन को और मजबूत बनाने का आग्रह किया। नगर इकाई मंत्री अनीश महतो, सह मंत्री अभिषेक महतो, सह मंत्री रीना पासवान, शिफा तिर्की, एसएफडी प्रमुख जय साहू, एसएफएस प्रमुख रिद्धि कुमारी, कला मंच प्र...