रिषिकेष, सितम्बर 2 -- हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (एचसीएन) में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नर्सिंग के 270 अभ्यर्थियों सहित उनके अभिभावक भी शामिल हुए। कार्यक्रम में छात्रों को संस्थान की उपलब्धि और शिक्षण प्रक्रिया संबंधित जानकारियां दी गई। मंगलवार को जौलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन विवि परिसर के आदिकैलास सभागार में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ एसएचआरयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने किया। उन्होंने कहा कि संस्थान की स्थापना के पीछे संस्थापक डॉ. स्वामी राम का उद्देश्य उत्तराखंड और निकटवर्ती राज्य के लोगों की जनसेवा था। नर्सिंग कॉलेज की स्थापना भी इसी उद्देश्य से की गई। उन्होंने छात्रों को सफलता के लिए सही दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कुलपति डॉ.राजेंद्र ...