गया, मई 30 -- समर्पण और करुणा का प्रतीक है नर्सिंग कार्य। नर्सिंग सिर्फ एक नौकरी नहीं है। बल्कि यह एक महान सेवा है, जिसमें अत्यधिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की आवश्यकता होती है। उक्त बातें बेलागंज विधायक मनोरमा देवी ने बीएससी नर्सिंग कॉलेज मगध मेडिकल के लैंप लाइटिंग समारोह में कहा। उन्होनें लैंप लाइटिंग समारोह का शुभारंभ करते हुये कहा कि लैंप प्रकाश का प्रतीक है, जो ज्ञान, आशा और जीवन का प्रतिनिधित्व करता है। मोमबत्ती यानि दीपक जलाना दर्शाता है कि नर्सें रोगियों के जीवन में प्रकाश और आशा लाएंगी, उनकी पीड़ा को कम करेंगी और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य की ओर मार्गदर्शन करेंगी। यह सेवा, करुणा और मानवता के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करता है। उन्होनें इस दौरान शपथ लेने वाले सभी नर्सिंग छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस दौरान 60 छात्र-छात्राओं ने रोग...