मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले एडेड कॉलेजों के शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। अब तक समर्थ पोर्टल पर कॉलेजों के अप्लाई किए जाने पर एक्सपर्ट के नाम शो नहीं हो रहे थे। इसको लेकर कई दिनों से शिक्षकों की प्रमोशन लिस्ट अटक रही थी। शहर के पांचों एडेड कॉलेजों के शिक्षकों के प्रमोशन के लिए कॉलेजों ने गुरु जंभेश्वर विवि के समर्थ पोर्टल पर अप्लाई किया था, लेकिन एक्सपर्ट के नाम अपलोड ही नहीं हो पा रहे थे। इस कारण कॉलेजों की ओर से आवेदन करने में दिक्कत आ रही थी। तीन पैनलिस्ट में से दो का ही नाम शो हो रहा था और आगे बढ़ने के लिए आप्शन भी नहीं आ रहा था। सोमवार देर रात इस समस्या का निपटारा कर लिया गया। प्रो. सचिन माहेश्वरी ने बताया कि समर्थ पोर्टल पर कॉलेजों ने आवेदन कर दिया है। दो-तीन दिन मे...