मोतिहारी, नवम्बर 15 -- संग्रामपुर, निसं। गोविंदगंज विधान सभा से लोजपा(राम विलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं व संग्रामपुर व्यवसायिक संघ द्वारा निर्वाचित विधायक राजू तिवारी के अनुज व पूर्व विधायक राजन तिवारी को लड्डू से तौला। उन्होंने कहा कि गोविंदगंज के मान सम्मान के लिए मेरा परिवार हमेशा आपके सेवा में रहा है और रहेगा। आपने एक बार फिर मेरे परिवार पर भरोसा जताते हुए आपने प्रचंड बहुमत देकर मेरे बड़े भाई को जिताया इसके लिए हम लोग आप सबों के ऋणी हैं। आपको कभी मेरे व मेरे परिवार के किसी सदस्य से किसी तरह की आवश्यकता हो निर्भीक होकर सम्पर्क करें आपके किसी तरह के समस्या का त्वरित निष्पादन होगा। इस दौरान मुखिया कुमार धनंजय,गुड्डू कुमार, शम्भू प्रसाद , लाल बाबू प्रसाद, परमेश्वर प्रसाद,चंदन मिश्र,लोजपा प्रखंड अध्यक्ष श...