मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मीनापुर। सोढ़ना माधोपुर में शनिवार को नवनिर्वाचित जदयू के विधायक अजय कुमार के घर पर समर्थकों का आना-जाना लगा रहा। उसके बाद विधायक घोसौत के कुशवाहा चौक पहुंचे, जहां पूर्व उपसरपंच राकेश कुमार रोशन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक अजय कुमार को लड्डू से तौला। रामचंद्र प्रसाद और कौशल्या देवी ने विधायक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। दोपहर में नेउरा निवासी विनय पटेल के पानी प्लांट का शुभारंभ करने के बाद विधायक पटियासा होते हुए कफेन चले गए। लौटने के दौरान मेडिकल ओवरब्रिज के समीप कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद पटना के लिए रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...