पटना, जून 6 -- पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। वैशाली के जंदाहा की जिला पार्षद रीना रागिनी अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गई। प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने रागिनी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मौके पर रागिनी ने कहा कि 17 महीने के महागठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव ने जो नौकरी, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, आईटी सेक्टर, सिंचाई, बिहार के विकास का रोडमैप तय किया उससे बिहार में सकारात्मक राजनीति को मजबूती मिली। बिहार की जनता को तेजस्वी पर भरोसा है। राम नरेश दास, राजकुमार सिंह कुशवाहा, रामरेखा राय, शिव शंकर राम, सुनील राम सहित अन्य नेताओं ने भी राजद की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर एजाज अहमद, बल्ली यादव, भाई अरुण कुमार, गणेश कुमार यादव, माया गुप्ता, अमरेंद्र चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...