गाजीपुर, जनवरी 23 -- गाजीपुर। दिशा की बैठक में शामिल होने के लिए अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय आ रहे सपा सांसद अफजाल अंसारी के करीबियों के वाहनों को गुरुवार को पुलिस ने आलमपट्टी के पास रोककर तलाशी ली। वाहनों की तलाशी लेने पर पुलिस के इस रवैये से सांसद काफी नाराज हुए। इस दौरान वह अपने वाहन से उतरकर वाहनों को रोकने का करण पूछने लगे। इसपर कोई सकारात्मक जबाब न मिलने पर उन्होंने सीओ सिटी शेखर सेंगर और शहर कोतवाल महेंद्र सिंह से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें नाहक परेशान किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन अपने रवैये में सुधार नहीं लायेगा और उन्हें और उनके साथ मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों को परेशान करेगा तो वह वहीं धरने पर बैठ जाएंगे। बाद में पुलिसकर्मियों ने उन्हें आगे जाने की अनुमति दे दी। पुलिसकर्मियों व सांसद के बी...