आगरा, दिसम्बर 21 -- महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में दक्षिण विधानसभा का एसआईआर सम्मेलन किया गया। नेतृत्व पूर्व प्रत्याशी विनय अग्रवाल, नए महानगर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास ने किया। विधानसभा को 7 जोन, 28 सेक्टर, 390 बूथों में बांटा गया है। सभी प्रभारियों ने रिपोर्ट पेश की। अध्यक्ष शब्बीर अब्बास ने कहा समर्थकों का एक भी वोट कटने नहीं देना है। एपी ज्वैलर्स के साथ घटना के बाद उन पर कार्यवाही उत्पीड़न है। पार्टी व्यापारियों के साथ खड़ी है। मोनिका नाज खान, राहुल चौधरी, सुशील गुप्ता, मून्नू यादव, संजय वर्मा, रिजवान खान, यामीन वारसी, परवेज खान, हरीश जादौन, विमल वाल्मीकि, राजकुमार माहौर, सुभाष कठेरिया, हरिकिशन पिप्पल, शिवकुमार चाहर, अजय अग्रवाल, भोला अग्रवाल, पठान कुरैशी, नीरज अग्रवाल, जयराम प्रजापति, महेश खटीक, संजय चंचल, हुकुम सिंह, समीर नाजुक, राशिद...