हापुड़, अगस्त 30 -- समय से पूर्व शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन और रात में किसी भी समय देशी शराब को खरीदा जा सकता है। वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र के मुकीमपुर रोड रमपुरा का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि समय से पूर्व शटर बंद करके नीचे से देशी शराब की बिक्री की जा रही है। वहीं ठेके पर शराब लेने वालों की भीड़ लगी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में रात को ठेके पर शराब की बिक्री की वीडियो वायरल हुई थी, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया था। जिसके चलते ठेका संचालक और कर्मचारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। उनका कहना है कि वीडियो वायरल होते ही संबंधित विभाग को तुरं...