मऊ, जनवरी 21 -- मऊ, संवाददाता। आबकारी विभाग मुहम्मदाबाद की टीम ने आबकारी निरीक्षक बजरंगी चौरसिया के नेतृत्व में बुधवार की सुबह छह से दस बजे तक शराब बिक्री करने वाले दुकानों की चेकिंग की। टीम ने चेकिंग के दौरान चिरैयाकोट क्षेत्र अंतर्गत कमथरी चट्टी के बगल में समय से पूर्व अवैध तरीके से महंगे दाम पर शराब की बिक्री करते पाए जाने पर दो लोगों को पकड़ लिया। दोनों के साथ से शराब को जब्त कर चिरैयाकोट थाना में दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कराया। टीम ने चेकिंग के दौरान बस्ती, काझा, कमथरी चट्टी पर स्थित शराब की दुकानों पर गोपनीय रूप से खरीदारी करने का प्रयास किया। देसी शराब की दुकान कमथरी चट्टी के बगल से अधिकृत विक्रेता राधेश्याम मिश्रा तथा कैंटीन संचालक शिवचंद चौहान अधिक पैसे लेकर देसी शराब की बिक्री करते पकड़े गए। दोनों व्यक्तियों को अवैध परिसर से शराब...