चम्पावत, जनवरी 28 -- चम्पावत डीएम मनीष कुमार आदर्श चम्पावत के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य समय से और पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट में बुधवार को आदर्श चम्पावत के कार्यो को लेकर बैठक हुई। बैठक में डीएम ने समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने पर जोर दिया। इस दौरान डीएम ने विभिन्न विभागों की ओर से किए जा रहे विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने अधिकारियों को विजन डॉक्यूमेंट में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। जिससे आम जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग, फील्ड निरीक्षण और प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर देने को कहा। प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति वाले कार्यों की निविदा प्रक्रिया तत्काल पूर...