कुशीनगर, अक्टूबर 11 -- कुशीनगर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत लाल गोंड ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पूर्वदशम (कक्षा 9 व 10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11 व 12) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन से लेकर धनराशि वितरण तक की समय-सारणी जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह समस्त जानकारी स्कॉलरशिप डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर उपलब्ध है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त विद्यालयों के जिम्मेदारों से अपील की है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर संबंधित कार्यवाही पूर्ण करें, ताकि पात्र विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...