गोरखपुर, जून 11 -- गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के ओएसडी ने मंगलवार को खोराबार आवासीय एवं मेडिसिटी योजना, लेक व्यू अपार्टमेंट, पत्रकारपुरम विस्तार, राप्तीनगर प्रथम, तृतीय व चतुर्थ चरण, ग्रीनवुड, गोरक्ष एन्क्लेव, लोहिया एन्क्लेव फेज एक और रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित ऐसे बकाएदार आवंटियों की समीक्षा की जो लंबे समय से किस्त नहीं जमा कर रहे। प्राधिकरण ने ऐसे करीब 25 आवंटियों की सूची तैयार कर उन्हें 15 दिन का अंतिम मौका दिया गया है। ओएसडी ने निर्देश जारी किए हैं कि इस दौरान बकाया नहीं जमा करने वाले आवंटियों का आवंटन निरस्त कर दिया जाए। बैठक में मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी संतोष कुमार कुशवाहा, सहायक संपत्ति अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, मुन्ना शर्मा, चंद्रिका प्रसाद, जितेंद्र स्वरूप श्रीवास्तव, भारत भूषण पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...