महाराजगंज, दिसम्बर 18 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स की समस्याओं को सुनने, उनके त्वरित निस्तारण के लिए विभागीय समन्वय स्थापित करने के लिए जिला कोषागार की ओर से पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम ने पेंशनर्स की समस्याओं की सुनवाई की गई। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सेवानिवृत्त कार्मिकों के देयकों का भुगतान समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए तथा इसमें किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी या शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स के साथ सहानुभूतिपूर्ण एवं संवेदनशील व्यवहार किया जाना आवश्यक है, क्योंकि प्रत्येक सेवाकालीन कर्मचारी को एक दिन सेवानिवृत्त होना होता है। अतः सभी अधिकारी नियमों के अंतर्गत उदारता एवं जिम्मेद...