नोएडा, जनवरी 16 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी की गुरुवार रात मौत हो गई। आरोप कि उसे समय पर इलाज नहीं मिला। नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन ने इसके लिए प्राधिकरण की चिकित्सा नीति को जिम्मेदार बताया। एसोसिएशन ने इसमें सुधार के लिए प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने बताया कि गौतम संस्थागत विभाग में पत्रवाहक थे। वह पिछले काफी समय से बीमार थे। गंभीर हालत होने पर भी यथार्थ, नियो के अलावा पैनल में शामिल अन्य अस्पतालों ने उनका 11 जनवरी को उपचार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद गौतम को गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां 15 जनवरी की रात उनकी मृत्यु हो गई। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण की चिकित्सा नीति जिम्मेदार है। अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राधिकरण ...