उन्नाव, जनवरी 14 -- पुरवा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुरंदरपुर में करीब 12 लाख की लागत से बन रहे आंगनवाड़ी केंद्र का कार्य पिछले लगभग पांच माह से बंद पड़ा है। जिसके चलते तय समय में केंद्र बनने की उम्मीद दूर दिख रही है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार की उदासीनता के चलते निर्माणकार्य बंद चल रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से केंद्र के जल्द निर्माण कराए जाने की मांग की है। सीडीपीओ दिनेश कुमार प्रजापति ने बताया कि उक्त मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। शीघ्र निर्माण कर चालू करवा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...