किशनगंज, जून 10 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। एसडीपीओ टू कार्यालय में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुई। उन्होंने उपस्थित सर्किल इंस्पेक्टर, सीमावर्ती थानाध्यक्षों को सख्त व कड़े शब्दों में कहा कि अपने -अपने थानाक्षेत्र में स्थित बैंक, फाइनेंस कंपनी,सीएसपी संग अन्य वित्तीय संस्थानों के कर्मियो की सूची तैयार कर ग्रुप बनाए। समय -समय पर सुरक्षा सबंधित मुद्धो पर बैठक करे। 75 दिनो के अंदर कांडो व गंभीर कांडो का 60 दिनो में निष्पादन करे। लंबित कांडो में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी करे। बंगाल से सटे गुप्त मार्गो पर निगेहबानी करे ताकि अवैध शराब तस्कर सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश न कर सके। थाने आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनके फरियाद पर त्वरित कार्रवाई करे। इ...