कन्नौज, दिसम्बर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के पूर्वी बाईपास जीटी रोड हाईवे किनारे ब्लॉक के सामने का अतिक्रमण हटाने के लिए पालिका प्रशासन ने 24 घंटे का समय देते हुए नोटिस चस्पा कराए थे। समय बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। इससे साफ जाहिर है, कि अतिक्रमणकारियों के हौसले कितने बुलंद हैं। मालूम हो कि नगर के पूर्वी बाईपास ब्लॉक मुख्यालय के सामने रखे खोखे 24 घंटे के अंदर हटाने को लेकर एसडीएम के आदेश पर पालिका प्रशासन ने खोखे हटाने के लिए नोटिस चस्पा कराए थे। तीन दिन पहले की गई इस कार्रवाई के बाद भी अभी तक खोखे नहीं हटाए गए हैं। नगर पालिका प्रशासन ने पूर्व में भी कई बार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद रहे हैं। कार्रवाई के बावजूद विकास खंड कार्यालय के सामने से अवैध दुकानें नहीं हटाई गईं...