हरदोई, जनवरी 14 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। सरकार के गिग वर्कस को 10 मिनट की समय सीमा की पाबंदी खत्म करने के फैसले से उन्हे बहुत राहत मिली है। कभी जाम तो कभी गड्ढेदार सड़कों के कारण डिलीवरी में देरी होती थी। अक्सर समय पर पहुंच भी जाते हैं लेकिन दावा होने की वजह से जल्दबाजी में वाहन भी तेजी से चलाने के कारण अक्सर दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं। शहर के साथ ही आसपास संडीला, पिहानी, शाहाबाद कसबों में भी गिग वर्कर्स काम करते हैं। युवा इस पेशे में रोजगार की तलाश में ज्यादा आए हैं। बाइकों के जरिए युवा लोगों के पसंद का सामान उनके घर तक पहुंचाते हैं। बाइक सवार युवक पीठे पर भारीभरकम बैग टांगे नजर आते हैं। कुछ बाइक और स्कूटी पर ही स्टैंड बनाकर उसमें सामान पैक कर रख लेते हैं। इसके बाद डिलीवरी करने के लिए निकल पड़ते हैं। शहर के मोहल्ला बोर्डिग हाउस नि...