सिद्धार्थ, जनवरी 22 -- खुनुवा, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ क्षेत्र के सधुआ नगर गांव स्थित समय माता मंदिर परिसर में आयोजित मेले का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने बुधवार को किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को एकजुट करने और आपसी सद्भाव को बढ़ाने का कार्य करते हैं। यह हमारी परंपराओं और आस्था को मजबूती प्रदान करते हैं। प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ. पवन मिश्र, संतोष पासवान, शिवशक्ति शर्मा ने मेले के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर विचार व्यक्त किया। कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण होता है। मेले से स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलता है। मेले में विभन्नि प्रकार की दुकानें, झूले, सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्ठान लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। बड़ी संख...