काशीपुर, दिसम्बर 26 -- काशीपुर। वार्ड तीन के लोगों ने शुक्रवार को मेयर और नगर आयुक्त शिकायती पत्र दिया। उन्होंने कहा कि मोहल्ले की फेस तीन की सड़क और नाली का निर्माण टेंडर प्रक्रिया 6 माह पूर्ण किया जाने के बाद भी वर्तमान तक सड़क नहीं बना पाई है। जब इस संदर्भ में नगर निगम से जानकारी ली गई तो फेस पांच और 6 के कार्य भी प्रारंभ हो चुके हैं। आरोप है कि ठेकेदार निरंतर लापरवाही कर रहा है। लोगों ने मांग की है कि ऐसे ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाए और यदि निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ नहीं किया गया। शिकायती पत्र देने वालों में पंकज कुमार, हरदीप शर्मा, विजय पाल,अजय, सत्यम, रविंद्र त्रिपाठी, मिथलेश मंजू, हरदेव शर्मा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...