गिरडीह, सितम्बर 14 -- गिरिडीह। जिले के सैकड़ों टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों को अगस्त माह का वेतन नहीं मिला है। हर महीने सैकड़ों शिक्षकों को विलंब से वेतन का भुगतान हो रहा है। इससे शिक्षक परेशानी झेल रहे हैं। शिक्षकों की परेशानी को लेकर झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि समय पर वेतन नहीं मिलने से शिक्षक बैंक लोन का भुगतान नहीं कर पाते हैं और बैंक की नजर में डिफाल्टर घोषित होते हैं। उनका सिविल स्कोर भी खराब होता है। कई तरह के खर्च चलाने में उन्हें परेशानी आती है। सिंह के कहा कि शिक्षकों का वेतन समय पर भुगतान नहीं किया गया तो उपायुक्त गिरिडीह को इसकी सूचना दी जाएगी। देवेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें जो जानकारी उसके अनुसार विद्यालय द्वारा 25 तारीख को डीईओ के आदेश के अनुसार वेतन विपत्र जमा क...