देहरादून, जुलाई 7 -- समय पर पूरे हों पावर प्रोजेक्ट, लागत न बढ़े: बर्धन मुख्य सचिव ने पावर मास्टर प्लान की सीईए से समीक्षा के दिए निर्देश शासन को भेजे जाएं लाइन विस्तारीकरण, सब स्टेशन स्थापना को भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव देहरादून, मुख्य संवाददाता। मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय पिटकुल की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने साफ किया कि सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे किए जाएं। किसी भी सूरत में योजनाओं की लागत न बढ़े। मुख्य सचिव ने कहा कि इस बात को सख्ती के साथ सुनिश्चित किया जाए कि सभी तरह के प्रोजेक्ट निर्धारित समय अवधि में ही पूरे हों। इसकी लागत किसी भी दशा में बढ़नी नहीं चाहिए। जो भी मास्टर प्लान बनता है, उसकी पहले एक बार सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी से जरूर समीक्षा करा ली जाए। लाइन विस्तारीकरण और सब स्टेशन की ...