चंदौली, सितम्बर 18 -- चंदौली। समाज कल्याण, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ ने बुधवार को बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितिरत किया। साथ ही उनका कुशलक्षेम पूछते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त किया। वहीं टीबी रोग से ग्रसित 10 मरीजों को पोषण पोटली भी वितिरत किया। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से हाईटेक उपरकणों के साथ जिला अस्पताल को मजबूत किया जा रहा है। यह पहल मरीज को बाहर नहीं जाने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही जिले के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करेगी। कहा कि समय पर जांच और इलाज से गंभीर बीमारियों से बचाव संभव होगा। राज्यमंत्री नौबतपुर में मेडिकल कालेज में आयोजित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार विशेष अभियान कार्यक्रम में...