धनबाद, अक्टूबर 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को सदर अस्पताल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य एक सामान्य समस्या है, जिसका समय पर इलाज संभव है। सदर अस्पताल में मनोरोग विशेषज्ञ और आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मानसिक स्वास्थ्य को लेकर खुद और दूसरों को जागरूक करें। सरकारी सेवाओं का लाभ उठाएं। मनोचिकित्सक डॉ मिनाक्षी ने बताया कि समय पर इलाज और काउंसिलिंग से मानसिक रोगों से पूर्णतः स्वस्थ हुआ जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज डिप्रेशन एक आम समस्या बनती जा रही है, जिससे हर उम्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए सतर्क रहना आवश्यक है। जिला कुष्ठ उन्मूलन पदाधिकारी डॉ मंजू दास...