पलामू, सितम्बर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू समग्र शिक्षा अभियान के नेतृत्व में आयोजित तीन दिनी कैस्केड वर्कशाप का बुधवार को समापन हुआ। मेदिनीनगर सिटी के सुदना मोहल्ला स्थित बीआरसी में हाई स्कूल और प्लस-2 हाई स्कूल में पदस्थापित विज्ञान और गणित के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। आठ से 10 सितंबर तक आयोजित प्रशिक्षण में 68 शिक्षकों ने भाग लिया। ट्रेनिंग के बाद उन्हे प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् और इंस्यपारिंग इंडिया इनोवेटिव रिचर्स स्टेम एजुकेशन (आईराइज) ने प्रशिक्षण का आयोजन किया था। समग्र शिक्षा अभियान के के एडीपीओ अंबुजा पांडेय ने कैस्केड वर्कशॉप के समापन समारोह में कहा कि समय के साथ खुद में बदलाव लाना जीवन में तरक्की और सफलता का मूल मंत्र है। दुनिया और परिस्थितियां लगातार बदल रही है और बदलाव को स्वीकार ...