पूर्णिया, अगस्त 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्नातकोत्तर हिंदी विभाग पूर्णिया विश्वविद्यालय के सत्र 2023 -25 के छात्र-छात्राओं का विदाई सह सम्मान समारोह विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को मोमेंटो और मार्कशीट प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का उद्घाटन कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं की ओर से इस मौके पर कुलगीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत कुलपति ने अपने संबोधन में हिंदी विभाग को बेहतर प्रदर्शन हेतु साधुवाद दिया और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कुलपति ने शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने और पूर्णिया विश्वविद्यालय के गौरव को बढ़ाने का संदेश दिया। कुलपत...