फतेहपुर, जनवरी 19 -- हसवां। ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक के बीच समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालयों को निपुण बनाने को लेकर सोमवार को ब्लॉक परिसर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां विद्यालय को निपुण बनाने को संकल्प साझा किया गया। बीईओ जय सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों में फर्नीचर पहुंच चुके हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर्स लगभग सभी विद्यालय में लग चुके हैं। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह भदौरिया, एआरपी ज्ञानेंद्र, राजेश समेत सैकड़ों शिक्षक व प्रधान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...