मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मड़वन, एक संवाददाता : प्रखंड के मधुबन स्थित सीडीपीओ कार्यालय में शनिवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। सीडीपीओ अंशु बाला की अध्यक्षता में हुई बैठक में सितंबर माह में चल रहे पोषण माह को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। बच्चों में सही समय पर संतुलित आहार देने के महत्व पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा। बैठक में उपस्थित लोगों ने कुपोषण को दूर करने का संकल्प भी लिया। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता पर भी विशेष जोर दिया गया। बताया गया कि प्रत्येक पात्र मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस दौरान रंगोली के माध्यम मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सीओ ममता कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, महिल...