साहिबगंज, अक्टूबर 11 -- साहिबगंज। समदानाला बंदरगाह के विस्थापितों ने शीघ्र उचित पुनर्वासन की मांग डीसी से की है। इसे लेकर कई विस्थापितों ने शुक्रवार को समाहरणालय पहुंच कर वरीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। विस्थापितों का कहना था कि वे तालझारी अंचल के विस्थापित हैं । उनके पुर्नवास की व्यवस्था बांसकोला ग्राम के आसपास की जा रही है । यह इलाका उनके आवास से करीब चार किमी.दूरस्थ है। विस्थापितों का कहना था कि ज्यादतर विस्थापित छोटे किसान, खेतिहर मजदूर व पशुपालक हैं। इनकी रोजीरोटी का साधन गंगा पार रामपुर दियारा, टोपरा दियारा, बलुवा दियारा, काला दियारा आदि है। विस्थापितों के आवासन की जो व्यवस्था है वहां से कार्यस्थल तक रोजाना आना जाना कठिन होगा। विस्थापितों का यह भी कहना था कि पूर्व में अधिग्रहण के दौरान उन्हें आश्वस्त किया गया था उन्हें उनके विस्थाप...