नई दिल्ली, मई 31 -- आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने प्रसिद्ध कृष्णा से पावरप्ले में गेंदबाजी कराने के फैसले को समझ से परे बताया है। बता दें कि गिल की कप्तानी वाली जीटी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही 2022 की चैंपियन टीम अब आईपीएल से बाहर हो चुकी है। गुजरात टाइटंस के सामने 229 रनों का लक्ष्य था और इसका पीछा करने में विफल रही। गुजरात की फील्डिंग भी बहुत खराब रही और थोक के भाव में कैच छूटे। आलोचकों के निशाने पर गिलगुजरात की हार के बाद शुभमन गिल आलोचकों के निशाने पर हैं। खासतौर पर पावरप्ले में प्रसिद्ध कृष्णा से गेंदबाजी कराने की बात हजम नहीं ह...