नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- अगर आप मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) के पात्र हैं, तो दिसंबर 2025 आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। CSD के जरिए मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) को खुले बाजार की तुलना में काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है, जिससे कुल बचत लाखों रुपये तक हो सकती है। मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉम्पैक्ट SUV में से एक है, जो मजबूत बिल्ड, भरोसेमंद इंजन और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है, तो आइए इसकी वैरिएंट वाइज सीएसडी कीमतें जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति विक्टोरिस ने रचा इतिहास, बनी देश की नंबर-1 कार; XEV 9e ने जीता ये खिताबदिसंबर 2025 में मारुति ब्रेजा की CSD कीमतें ऊपर दी गई है ये कीमतें CSD डिपो के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं औ...