मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- मैनपुरी। एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन हुआ। 25 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई और 2 पत्रावली पर विदा की गई। केंद्र के सदस्यों ने विवाहित जोड़ों को केंद्र पर बुलाया और समझा बुझाकर हंसी खुशी माहौल में विदा कर दिया। पत्रावली के मुताबिक राहुल पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम विरतिया थाना एलाऊ की शादी कल्पना पुत्री रामनरेश निवासी खरगपुर सरैया थाना ऊसराहार जनपद इटावा के साथ हुई थी। राहुल द्वारा केंद्र पर प्रार्थना पत्र दिया गया। इस संबंध में चार तिथियां निर्धारित कर दोनों पक्षों को केंद्र पर बुलाया गया। केंद्र के सदस्यों ने दोनों की समस्या को गंभीरता सुना और सहमित के बाद केंद्र से विदा किया गया। वहीं पंकज पुत्र दफेदार सिंह व उसकी पत्नी शिवानी आपसी विवाद के कारण केंद्र पर उपस्थित हुए। केंद्र के सदस्यो...