हाथरस, अगस्त 26 -- हाथरस। जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन में जिले में 10 वर्ष एवं 16 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों टीडी अभियान 01 से 31 अगस्त तक चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत 10 एवं 16 वर्ष के बच्चों को टीडी/ डीपीटी वैक्सीन से आच्छादित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मजनीत सिंह ने अपील करते हुए कहा कि किसी कारण से जो बच्चे अभियान के दौरान छूट गए हैं वह अपने बच्चों को नजदीगी स्वास्थ्य केंद्र व टीकाकरण सत्र पर लाकर बच्चों का टीकाकरण कराएं। सीएमओ ने बताया गया कि शिशु मृत्य दर में कमी लाने के उद्देश्य से शहरी, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अन्तर्गत नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं एवं शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियो...