जहानाबाद, अगस्त 14 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता स्थानीय एसएस कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में नई शिक्षा नीति के विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को के्द्रिरत कर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कमल कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 का जोर समग्र शैक्षणिक प्रगति व समावेशन पर है। उन्होंने आगे कहा कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के शारीरिक , मानसिक और सामाजिक विकास को विशेष रूप से महत्व देती है। उन्होंने नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रयाप्त संसाधनों, प्रशिक्षित शिक्षकों एवं प्रभावी निगरानी की जरूरत पर बल दिया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने वालों में डॉ अंशु कुमार मल्लिक, डॉ सुजय मुखोपाध्याय, डॉ वकील राय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस...