गुमला, सितम्बर 19 -- गुमला। डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में गुरुवार को समग्र शिक्षा एवं प्रधानमंत्री पोषण योजना का सामाजिक अंकेक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान डीडीसी ने जन सुनवाई कर शिक्षा व्यवस्था और मध्यान्ह भोजन से जुड़ी शिकायतों व समस्याओं को सुना।अंकेक्षण में समग्र शिक्षा से संबंधित पाँच स्कूलों और मध्यान्ह भोजन योजना से जुड़े दस स्कूलों की समस्याओं पर चर्चा हुई। जन सुनवाई में जिला परिषद उपाध्यक्ष, डीएसई, एपीओ, संबंधित प्रखंडों के बीपीओ और विभिन्न स्कूलों के हेडमास्टर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...