सीवान, अक्टूबर 12 -- भगवानपुर हाट, एसं। भगवानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने पांच को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तीन वारंटी, दो शराब धंधेबाज और एक शराबी को शनिवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपितों में डेहरी गांव के रहने वाले वारंटी रामअयोध्या प्रसाद, पारसनाथ महतो और चन्द्रिका यादव, शराब के धंधे में शामिल अरूआ गांव के सुनील राम व महम्मदपुर गांव के भुटकुन तिवारी तथा नशे की हालत में पकड़ा गया, जसौली गांव का जयलाल साह शामिल हैं। शराब के धंधेबाजों के पास से 27 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...