श्रावस्ती, सितम्बर 23 -- कटरा। महामाया राजकीय महाविद्यालय श्रावस्ती में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलम्बन विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डा धर्मेन्द्र गुप्त ने कहा कि सुरक्षा के लिए हमारा परिवेश पूरी तरह उत्तरदायी होता है। वातावरण को बेहतर बनाकर हम महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को मजबूत बना सकते हैं। सभ्य समाज के लिए महिलाओं व बालिकाओं का सम्मान जरूरी है। वहीं समाज सेविका समता ने कहा कि समान अवसर प्रदान कर महिलाओं को सक्षम बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का संयोजन डा उपेन्द्र कुमार सोनी ने किया। इस मौके पर डा श्याम नारायण वर्मा, डा आशुतोष मिश्र, सत्य प्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...