हाजीपुर, जनवरी 14 -- हाजीपुर। नि.सं. सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में गुरुवार से कक्षा 01 से 10 तक के स्कूलों में सुबह 10 बजे से शाम के 04 बजे तक शैक्षणिक गतिविधि जारी रहेगी। ठंड और तापमान की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुबह 10 बजे से दिन के 01 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश 18 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...