बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के सभी स्कूलों में चार अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें विभिनन गतिविधियों व परिचर्चा के माध्यम से बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने कहा कि इस दौरान बच्चों को खुश रहने, तनाव मुक्त रहने, स्वजनों व परिजनों के साथ व्यवहार, खान पान के साथ ही रहन सहन के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसकी सारी तैयारी शुरू हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...