सीतामढ़ी, अक्टूबर 13 -- सीतामढ़ी। जिले के सभी आठ विधानसभा सीटों के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन का पर्चा दाखिल किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। नामांकन का पर्चा दिन के 11 बजे से तीन बजे तक दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी के अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित है। सभी निर्वाची अधिकारी की ओर से नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया संबंधित निर्वाची अधिकारियों के कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्धारित की गई है। जिले के परिहार, बथनाहा, सुरसंड और रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन कार्य समाहरणालय परिसर स्थित प्रकोष्ठ में संपन्न होंगे। सीतामढ़ी सदर एवं रीगा विधानसभा क्षेत्रों के ल...