पटना, जून 6 -- अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें और 12 साल के रिश्ते के विवाद में चल रहे तेज प्रताप यादव का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो तेज प्रताप यादव के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया जिस पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। वीडियो में तेज प्रताप शाही अंदाज में एक ऑफिस में दाखिल होते दिख रहे हैं जहां लालू प्रसाद और रबड़ी की तस्वीर लगी है। वीडियो के साथ लिखा गया है कि हिम्मत और शिद्दत से कोशिश करो तो हर सपने पूरे होते हैं। लालू प्रसाद द्वारा पार्टी और परिवार से निकालने की घोषणा के बाद इस वीडियो को सियासी महकमे में बेहद अहम माना जा रहा है। वीडियो को अब तक तीन लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और लोगों की ओर से मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वीडियो में तेज प्रताप यादव एक कार्यालय में शेर वाले अंदाज में प्रवेश करते ह...