सासाराम, सितम्बर 22 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि देश में लोकतंत्र व संविधान पर खतरा है। सभी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में वोट चोरी हो रही है। जब वोट ही नहीं तो लोकतंत्र कहां है। कहा एकता के बिना सांप्रदायिक ताकतों को परास्त नहीं कर सकते। पार्टी गरीबों, अल्पसंख्यकों, मेहनतकश मजदूरों, महिलाओं, छात्रों, नौजवानों की लड़ाई लड़ती रही है। वे शहर की अजीत आडिटोरियम में सोमवार को भाकपा माले का एक दिवसीय कार्यकर्ता कन्वेंशन को संबोधित कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...