अंबेडकर नगर, सितम्बर 12 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी आलापुर विधानसभा इकाई की बैठक रामनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने सेक्टर प्रभारियों की समीक्षा की। उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। कहा कि पीडीए पंचायत कार्यक्रम के तहत सभी वर्गों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ा जाए। विधायक ने कहा कि भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार, चोरी, डकैती, छिनैती, हत्या, लूट, बलात्कार चरम पर है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। यह सरकार वोट की चोरी कराकर सरकार बनाने का कार्य करेगी, लेकिन अभी से बूथ पर कार्यकर्ता तैयार करके अपने वोट की रखवाली करें, जिससे आने वाले दिनों में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके। विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष र...