दुमका, जनवरी 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा पूर्व बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने कृषि एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने धान अधिप्राप्ति की स्थिति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी लैंप्स में धान अधिप्राप्ति का कार्य सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए। कहा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी कृषक मित्रों को संबंधित लैंप्स की पूरी जानकारी हो, ताकि किसानों को धान अधिप्राप्ति की सही जानकारी मिल सके और वे इस योजना का अधिकतम लाभ उठा सकें। इसी क्रम में उपायुक्त ने म...