संतकबीरनगर, सितम्बर 2 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में डिजिटल क्रॉप सर्वे अंतर्गत ई-खसरा पड़ताल में प्रगति की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। डीएम ने प्रगति की स्थित असंतोषजनक देख जिम्मेदारों से कहा सभी रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायक को क्षेत्र में क्रॉप सर्वे हेतु अनिवार्य रूप से भेजें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 16 अगस्त से प्रारंभ हुआ है। जनपद यह कार्य 24 अगस्त से प्रारंभ हुआ है। कुल 20 दिनों में यह कार्य तहसील स्तर से नामित रोजगार सेवक, पंचायत सहायक एवं कृषि विभाग के कार्मिक द्वारा किया जाना था। कुल 1293 गांव के सापेक्ष मात्र ...