चतरा, सितम्बर 23 -- झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार सचिव तारकेश्वर दास ने चतरा जिले के सभी रेस्टोरेंट, होटल और लॉज में दलबल के साथ औचक निरीक्षण किया। इसमें होटल रंगीला, पूजा होटल, चांदनी रेस्टोरेंट, बाबा होटल, सत्यम शिवम होटल के अलावा जिले के कई रेस्टोरेंट और होटल शामिल हैं। सचिव के द्वारा इन होटलों में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने पाया कि जिले के किसी भी रेस्टोरेंट और होटल का रजिस्ट्रेशन नहीं है। कोई भी होटल के मालिक रजिस्ट्रेशन का कागज नहीं दिखा सके। निरीक्षण में रंगीला होटल का किचन बहुत ही गंदगी पूर्ण देखा गया। जिले के सभी होटलों में रूम में रहने की व्यवस्था भी सही नहीं पाई गई। बाबा होटल से एक संग्धि व्यक्ति भी मिला जो कि पंजाब का रहने वाला था। पुलिस उसे अरेस्ट कर थाना ले आई और उससे पूछताछ कर रही है। सत्यम सुमन ह...