दुमका, जून 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी अभिजीत सिन्हा की आध्यक्षता में भूमि संरक्षण विभाग दुमका अन्तर्गत संचालित योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न प्रकार के योजनाएं की जानकारी ली। उपायुक्त ने उपरोक्त विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को सभी योजनाओं को पूर्ण करते हुए ग्राम सम्पत्ति पोर्टल में संबंधित जीपीएस फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया। भूमि संरक्षण पदाधिकारी शिव कुमार ने बताया कि जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बंजर भूमि राईस फैलो विकास योजनान्तर्गत सरकारी/निजी तालाबों का जीर्णोद्धार जिसमें योजना का कार्यान्वयन हेतु स्थानीय विधायक एवं उपायुक्त महोदय के अनुशंसा के पश...